बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर हैं नरकटियागंज की दलित बस्ती, गंदगी और कीचड़वाले रास्ते में गुजर बसर करते हैं सैकड़ों परिवार

Sanjeev Shrivastava

चंदन गोयल

नरकटियागंजः नगर के पोखरा चौक वार्ड 6 दलित बस्ती में जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक उपेक्षा के कारण मुहल्लेवासियों ने शनिवार के सुबह नगर परिषद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मुहल्लेवासियों का कहना है कि दलित बस्ती में कीचड़ में जीने को मजबूर है। चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है। गंदगी के वजह से बीमारी फैलने का डर बना है।

नगरवासियों का कीचड़ के वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया है।मुहल्लेवासियों का कहना है कि इस बस्ती में शौचालय नही बनने के कारण खुले में शौच करने को मजबूर है बच्चे,बूढ़े,नौजवान,महिलाएं जाती है।नगर परिषद के तरफ से चलंत शौचालय की व्यवस्था तो की गई है लेकिन केवल शोभा मात्र की। कचड़ा रखने के लिए नगर परिषद के तरफ से डस्टबिन भी नही मिला है। नगर परिषद द्वारा इस दोहरी नीति से दलित परिवार सकते में है और अपनी बदहाली को लेकर मजबूर हैं।

सरकार पास नहीं करती कोई योजना

वहीं, मामले में जब वार्ड पार्षद मिस्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गैरमजरूआ जमीन पर दलित परिवार रहता है। कई बार समस्याओं को लेकर नपअधिकारियो से अवगत कराया तो वे साफ कहते है इस क्षेत्र में सरकार की कोई योजना पास नही की जाएगी। हालांकि समस्याओं को देखकर निजी कोष से दूर करने की बात कही।

Share This Article