बलभद्र जयंती शोभायात्रा सह पूजनोत्सव का हुआ भव्य आयोजन,गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा।

Patna Desk

 

भागलपुर ,भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलभद्र की जयंती पर कलवार सभा भागलपुर इकाई द्वारा पूजन उत्सव पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन भागलपुर के देवी बाबू धर्मशाला में किया गया, कलवार सभा की ओर से पूरे शहर में बलभद्र जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकल गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में कलवार समाज के महिला पुरुष बच्चे शामिल थे वहीं इस शोभायात्रा में गाजेबाजे के साथ बलभद्र की झांकी निकाली गई, लोग भक्ति धुनों पर खूब थिरकते दिखे, यह शोभायात्रा स्टेशन चौक सुजागंज वैरायटी चौक खलीफाबाग कोतवाली चौक होते हुए देवीबाबू धर्मशाला पहुंची सबसे पहले भगवान बलभद्र की पूजा की गई उसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ वही इस अवसर पर कलवार समाज के लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस कार्यक्रम में भागलपुर के अलावे नवगछिया कहलगांव सुल्तानगंज अमरपुर शाहकुंड सजोर आदि जगहों से लोग शामिल हुए, वही कलवार सभा के अध्यक्ष ने बताया भगवान बलभद्र की जयंती पर पूजन उत्सव सह पारिवारिक मिलन समारोह का यह 26 वां साल है।

कलवार सभा के अध्यक्ष गिरीश चंद्र भगत ने बताया कि भागलपुर में बहुत जल्द भगवान बलभद्र का भव्य व विशाल मंदिर बनाया जाएगा इसके लिए योजना बनाई गई है जमीन की तलाश हो रही है अब तक भागलपुर में भगवान बलभद्र का मंदिर कहीं नहीं है उन्होंने दावा किया कि यह जिले का पहला मंदिर होगा जहां श्री कृष्ण के बड़े भाई बलभद्र की पूजा श्रद्धालु कर सकेंगे।

Share This Article