बसपा प्रदेश प्रवक्ता ने कैमूर में बढ़ रहे अपराध पर जताई चिंता जनप्रतिनिधियों पर साधा निशाना।

Patna Desk

 

बसपा के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश पांडेय उर्फ मुन्ना ने कहां की कैमूर जिले ही नहीं पूरे बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं उनके ऊपर से सरकार का अंकुश समाप्त हो गया है। वहीं कैमूर जिले में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि अब तो ऐसा लग रहा है कि कैमूर जिले में रात में लोगों का घर से बाहर निकलना‌ भी मुश्किल हो जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि कैमूर जिले के चारों विधानसभा के विधायक महा गठबंधन के सदस्य हैं इतना ही नहीं यहां के एक विधायक मंत्री भी हैं लेकिन यह सभी लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहनुमा है न कि इनको आम जनता की चिंता ही नही है वही उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं उन्हें सरकार की तरफ से खुली छूट दे दी गई है इसी का वजह है कि आय दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं और पुलिस मुक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है। वही उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को बेचने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं अधिकारी और पैक्स अध्यक्षों के बीच सिर्फ लेनदेन की चर्चा चल रही है धान खरीददारी को लेकर कोई भी ठोस पहल नहीं की जा रही है। जिससे किसानों का हाल काफी बदहाल है इस सरकार में सिर्फ कमीशन खोरी और घूसखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Share This Article