बस खुलने की टाइमिंग काे लेकर दाे एजेंटाें में जमकर मारपीट, 10 बसाें में तोडफ़ोड़, कई यात्री हुए घायल…

NewsPR Live

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ बस खुलने की टाइमिंग काे लेकर दाे बस कंपनी के एजेंटाें व उनके समर्थकाें के बीच जमकर भिड़ंत हाे गई. इस दाैरान दाेनाें ने एक दूसरे कंपनी के करीब 8-10 बसाें में ताेड़फाेड़ कर दी.

बस में सवार कई यात्री घायल हाे गए. वही सूचना मिलने के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालत काे काबू में किया यही नहीं पुलिस ने करीब 20 बसाें का चालान भी काटा.

पुलिस के तेवर काे देख, वहां माैजूद सभी एजेंट धीरे से खिसक गए. रविवार की शाम करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही. वही थानेदार मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. 20 बसाें का चालान काटा गया है. पुलिस दाेनाें गुटाें पर केस दर्ज करेगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंटू व त्रिुपति बस कंपनी का एजेंट कृपाशंकर है. वह बस स्टैंड में एक बस मालिक की हत्या में जेल भी जा चूका है. हाल में वे जेल से छूटा है. दूसरी ऒर से कुम्हरार बस कंपनी का एजेंट लल्लू गाेप है.

इन दाेनाें एजेंटाें में बस खुलने की टाइमिंग काे लेकर विवाद चल रहा था. वही लोगो ने बताया कि शाम में अचानक कृपाशंकर और उसके समर्थक लाठी-डंडा व तलवार लेकर निकले और गेट नंबर 2 के पास खड़ी कुम्हरार की 5-6 बसाें में ताेड़फाेड़ कर दी.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article