NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन मे बांका इंटरसिटी 13241 अफ में ब्रेक वेंडिंग के समय आग लगने पर धुआं निकलने लगा। जिसके बाद बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस में अफरातफरी मच गई। इस दौरान कई यात्री बाल बाल बचे। स्टेशन परिसर में आग लगने की खबर पर अफरा-तफरी मचने के बाद स्टेशन मास्टर दिपक कुमार, आरपीएफ, जीआरपीएफ दल बल के साथ अगनी यंत्र लेकर पहुंचे।
जिसके बाद आग पर काबु पा लिया गया है। स्टेशन मास्टर दिपक कुमार ने बताया कि बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस 13241अफ 11 बजकर 11 मिनट पर पहुचने पर ब्रेक बेंडिंग के समय आग लगने पर धुआं निकलने लगा। जिसके बाद जीआरपीएफ ,आरपीएफ दल बल के साथ अगनीयंत्र से आग पर काबु पा लिया गया हैं।यह खबर अकबरनगर स्टेशन मास्टर के द्वारा बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरने के दौरान गी गई थी। पहले से ही स्टेशन में आरपीएफ जीआरपीएफ अग्नियंत्र लेकर मुस्तैद होने पर कोई हताहत नहीं हुई है। वहीं अफरा-तफरी मचने पर नियंत्रण कर लिया गया। इस दौरान आरपीएफ एंव जीआरपीएफ के तमाम पुलिस बल मौजुद थे।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर