NEWSPR DESK- भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर सैदपुर का गंगा बांध स्पर्स संख्या 7 और 8 के बीच का भाग मंगलवार की सुबह घ्वस्त हो गया लगातार गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण यह बांघ पानी का दबाव को झेल नहीं सका इसके बाद घ्वस्त हो गया।
आपको बता दें कि 10:30 किलोमीटर लंबे बांध का निर्माण कुछ दिन पूर्व ही 55 करोड़ की लागत से किया गया था हर साल बरसात के मौसम में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से यह इलाका टापू में तब्दील हो जाती थी जिससे खेतों में लगे फसलों नुकसान हो जाता था।
बांघ ध्वस्त होने के बाद जिला प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है मौके पर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ,नवगछिया एसपी पूरन झा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर कैंप कर रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर भागलपुर जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा अभी भी काफी संख्या में लोग बांघ पर मौजूद हैं।
जब तक लोग बांघ को खाली नहीं करेंगे तब तक बांघ का रिपेयरिंग नहीं हो पाएगा इसीलिए सभी ग्रामीण से अनुरोध भी किया जा रहा है कि सभी लोग कुछ दिन के लिए बांघ को खाली कर दें नवगछिया एसपी पूरन झा ने कहा कि मौके पर एसडीआरएफ टीम के साथ नाव की व्यवस्था कर ली गई है ग्रामीण को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा रहा है।