बाइक लूट की शिकायत दर्ज करने में लापरवाही करने के बाद थाना प्रभारी निलंबित, कई अन्य मामलों को लेकर भी आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के भागलपुर से है। बबरगंज थाना प्रभारी विश्व बंधु को निलंबित कर दिया गया है।
बीते दिनों सुबह 4 बजे एक बाइक लूट की घटना हुई। तुरंत अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करने के बजाय 12 बजे तक वादी की प्राथमिकी दर्ज नही करने साथ ही पहले भी कई अपराधिक घटनाओं में गम्भीरतापूर्वक कार्य को न कर लापरवाही का तथा एक अकुशल एवं अयोग्य पदाधिकारी होने का परिचय देने का आरोप लगाया गया है।

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के द्वारा यह पूछने पर कि समय पर वरीय अधिकारियों को सूचना क्यों नही दी तथा समय पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई क्यों नही की, वही इस बात पर बताये कि वादी ही थाना पर देर से 11.30 बजे पहुंचा था। क्योंकि घटना के बाद वह अपने घर चला गया था। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा वादी से बात करने पर स्पष्ट हुआ कि वादी थाना पर 5 बजे गया परन्तु उसे 7 बजे आने के लिए बोल दिया गया।

वह 7 बजे गया तो उसे 11 बजे आने के लिए बोल दिया गया। इस प्रकार तुरंत कारवाई करने की बजाय वादी को टालते रहे। थाना के अन्य कर्मी की भूमिका की जांच का आदेश भी ए एस पी सिटी शुभम आर्य को दे दिया गया है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article