भागलपुर पीरपैंती प्रखंड क्षेत्र के बाखरपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नम्बर 10 के रहने वाले संजीव कुमार गुप्ता की गाय ने एक अद्भुत बाछी को जन्म दिया है.जो मात्र 16 महीनों के बाद दूध देने लगी.जबकि बाछी ने न तो गर्भधारण किया था व नाही किसी बछड़े को जन्म दिया था.बाछी के मालिक ने बताया कि 16 महीनों के होने पर बाछी ने अचानक थान छोड़ना शुरू कर दिया,जो बच्चा देने के पहले अक्सर गायों द्वारा किया जाता है. गाय मालिक हैरत में हुए कि जबकि उनलोगों ने गाय को पाल नही खिलाया है तो बाछी क्योंकर गाभिन हो गई.फिर एकदिन अचानक गाय के थन से दूध निकलने लगा,जिसके दुहने से गाय ने लगभग 2 किलों दूध दिया.इसके बाद से लगातार करीब छह महीने से बाछी लगातार दूध दे रही है.इस तरह की विलक्षण गाय की चर्चा सुनकर गांव व आसपास के गांवों के लोग गाय को देखने आ रहे हैं.लोगों द्वारा गाय को कामधेनु की संज्ञा देकर पूजा अर्चना भी की जा रही है।