बाढ़ के पानी में खड़े होकर एसएसबी ने किया ध्वजारोहण, लोगों ने जज्बे को किया सलाम

PR Desk
By PR Desk

राकेश सोनी

बगहा। भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी के जवानों को बाढ़ का पानी ही उनके उत्साह को कम नही कर सका। घुटने भर पानी में घुसकर एसएसबी के इन जवानों ने न सिर्फ ध्वजारोहण किया बल्कि पूरे भक्ति के साथ झंडोतोलन किया।

दरअसल नेपाल बॉर्डर पर गंडक नदी के किनारे एसएसबी 21 वी बटालियन का बी कम्पनी स्थित हैं जहां गण्डक के जलस्तर में वृद्धि और बारिश के बाद कैम्प में पानी घुस जाता है। एसएसबी के झंडू टोला कैम्प में कम्पनी कमांडर शम्भूनाथ चरण के नेतृत्व में झंडोतोलन सम्पन्न हुआ। लबालब पानी भी जवानों के उत्साह को कम नही कर सका।

Share This Article