बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए सरकार के पास नहीं है कोई प्लान, राजद नेता भी कर रहे राहत के नाम झूठा दिखावा

PR Desk
By PR Desk

सन्नी कुमार

पटनाः बाढ़ और कोरोना के बीच बिहार की जनता अभी सोचने को मजबूर हो गई है कि क्या करे ।  सरकार के दावे हर मोर्चे पर फेल दिख रही है , जहां बाढ़ का कहर बिहार के कई जिले में दस्तक दे चूका है वहीं सरकार अभी तक पूरी तरह हालात को काबू में करने केलिए कोई मास्टर प्लान नहीं बना पाई है।

विपक्ष भी अभी तक जनता के लिए कुछ बेहतर करता हुआ नहीं दिख रहा था। लेकिन देर से ही सही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  साथ ही अब्दुल बारी सिद्दीकी  मधुबनी और दरभंगा की यात्रा पर निकले और  और वहाँ जाके बाढ़ को लेकर सरकार के किये गए इंतज़ाम का जायजा लिया।  यात्रा से लौटने में बाद जब अब्दुल बारी सिद्दीक़ी से बातचीत हुई तो उन्होंने बड़ी बात कह दी और कहा सरकार द्वारा कोई अच्छा इंतज़ाम नहीं किया गया है बाढ़ को लेकर, ना सरकार का कोई मंत्री बाहर निकले निरीक्षण और ना ही खुद मुख्यमंत्री।

राजद खुद कर रहे झूठे दावे

दो दिन पहले तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी दरभंगा और मधुबनी की यात्रा करके सरकार की बदइन्तज़ामी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उस से पहले ही राजद सवालों के घेरे में आ गया है। राजद के विधायक अबु दुजाना अपने पिछले साल के बाढ़ भ्रमण के वीडियो सोशल मीडिया पर  शेयर करते हुए लिखा कि मैं बाढ़ प्रभावित  इलाके में भ्रमण कर रहा हूं। अब सवाल तेजस्वी यादव से ये पूछा जा रहा है कि जब खुद भ्रमण करने जाते है प्रदेश में किसी भी इलाके में तो लाइव आते है और सरकार को हर एक मुद्दे पर घेरते नज़र आते गई लेकिन अब राजद के विधायक कैसे पिछले साल का वीडियो शेयर कर कह रहे कि मैं बाढ़ इलाके में जायजा लेने निकले। इसका सवाल का जबाब नेता प्रतिपक्ष को देना चाहिए ,सरकार की ओर से इस बात को लेकर राजद पर  प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है।

Share This Article