बाढ़ प्रभावित वाल्मीकीनगर गंडक बराज जाएंगे सीएम नीतीश, तेजी से चल रहा है साफ-सफाई का काम

PR Desk
By PR Desk

राकेश सोनी

बगहाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल वाल्मीकिनगर गंडक बराज का जायजा लेंगे। सीएम नीतीश गंडक बराज के फाटकों के साथ ही बांधों का भी निरीक्षण करेंगे। सीएम की प्रस्तावित दौरा को लेकर पश्चिम चम्पारण के डीएम कुन्दन कुमार और बगहा के एसपी राजीव रंजन के साथ अधिकारियों की टीम ने गंडक बराज और कंट्रोल रूम का व्यवस्था का जायजा लिया। सीएम कंट्रोल रूम को भी देखेंगे जहाँ से गंडक बराज की मॉनिटरिंग होती हैं। वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा से लेकर बराज तक रंग रोगन और सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पिछले चार दिनों से बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैंं। इस कड़ी में इससे पहले वह दरभंगा गए थे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की थी और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के लिए कहा था।

Share This Article