बाढ़ में बंद हो गया था रास्ता, ग्रामीणों ने बिजली खंभे को बना लिया पुल बनाने का जुगाड़

PR Desk
By PR Desk

बैद्यनाथ झा

दरभंगाः डूबते को तिनके का सहारा, उक्त कहावत बहादुरपुर के मेकनाबेदा पंचायत के गंगिया गांव में सही साबित होती नजर आई। यहां की सड़क बाढ़ के पानी मे बह गई। इस सड़क के टूटने से इलाके के कई गांव का मुख्य सड़क से सम्पर्क टूट गया है। ऐसे में अब गांव के लोगों ने बिजली खंभे का इस्तेमाल पुल बनाने के लिए कर लिया। इस जुगाड़ के पुल से ही अब लोग आना जाना कर रहे हैं।

दरभंगा के कई प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है, जिनमें कुशेश्वरस्थान ,घनश्यामपुर ,हायाघाट ,केवटी , हनुमाननगर सहित कई प्रखंड में स्थिति भयावह बनी हुई है। कई प्रखंड के नये इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिसके कारण प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भी खत्म हो गया है।  बहादुरपुर के मेकनाबेदा पंचायत के गंगिया गांव भी इनमें शामिल है। जहां की सड़क बाढ़ के पानी की भेंट चढ़ गई। इस सड़क के टूटने से इलाके के कई गांव का मुख्य सड़क से सम्पर्क टूट गया। ऐसे में  पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों के द्वारा पहल कर बिजली के खम्भे को बिछा कर पुल का प्रारूप देकर किसी तरह से सड़क पर आवागमन चालू किया गया।

स्थानीय लोगो ने कहा कि बीते रात से ही बाढ़ का पानी सड़क के पार हो रहा है पानी बेग अधिक होने के कारण आज सड़क टूट गया और हम लोगो का मुख्य सड़क से सम्पर्क टूट गया और सैकड़ों लोग पानी के कारण घिर गये और कोई भी जरूरी होने पर एक जगह से दूसरे जगह नही जा पा रहे थे लेकिन स्थानीय मुखिया और लोगो के सहयोग से बिजली के खम्भे को पुल का प्रारूप दे कर सड़क को चालू किया गया।

Share This Article