बाढ़ में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, राहत सामग्री की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ कोंदी पंचायत के चतुर्भुज गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित है। ग्रामीण बताते हैं कि हम लोग बाढ़ का दंश झेल रहे हैं। और किसी भी तरह का सरकारी मदद हम ग्रामीणों को अभी तक सरकार की ओर से मुहैया नहीं कराई गई है। गांव के चारों तरफ पानी से घिरा हुआ है जाने के लिए भी रास्ता नहीं है।

ग्रामीणों को खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। साथ ही साथ मवेशियों के चारे का भी अभाव हो गया है। लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं यदि सरकार द्वारा उन्हें जल्द राहत सामग्री नहीं मिलती है । हम लोग को खाने के लाले पड़ जाएंगे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंप और सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उन्हें सरकारी मदद मिले ताकि हम लोगों का दशा और दिशा सुधरे। और ग्रामीणों का जान बच सके।

Share This Article