NEWSPR डेस्क। बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र में 27 वार्ड हैं जिसमें 10 पंप हाउस हैं। जिसमें 4 पंप हाउस विगत 10 दिनों से खराब है। इस वजह से पानी के लिए कई वार्ड में हाहाकार मचा हुआ है। लोग पानी के लिए परेशान हैं। और विभाग कुंभ करणी निद्रा में सोए हुए हैं। जिससे बाढ़ की जनता पानी के लिए परेशान हैं। कई बार लोग विभाग में जाकर इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक इसका निदान नहीं निकला है। बता दें कि दया चक, एएन एस कॉलेज मैदान, पीएचडी विभाग अस्पताल चौक पर लगे सभी पंप हाउस खराब हैं। और लोग पानी के लिए भटकते फिर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि दो-तीन दिन पहले पीएचडी के एसडीओ का आसपास के लोग घेराव किए थे। उसके बावजूद भी विभाग लापरवाह बना हुआ है ।
इस बाबत जब हमने विभाग में जानकारी लेने पहुंचे तो पीएचडी विभाग के एसडीओ गायब नजर आए। लोग बताते हैं कि विगत 2 माह पूर्व नया पंप हाउस लगाया गया और वह खराब हो गया इसके लिए कौन जिम्मेदार है, विभाग या ठेकेदार?
वहीं इस संबंध में जब मैकेनिकल विभाग के जेईई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह काम देखना सिविल विभाग का है। बेचारी जनता सिविल और मैकेनिकल के चक्कर में पीस रही है