बाढ़ सिविल कोर्ट में लोक अदालत का उद्घाटन, कई मामलों की हुई सुनवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ सिविल कोर्ट में लोक अदालत का उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजकुमार राजपूत ने किया। इस मौके पर उन्होंने लोक अदालत को न्याय का बेहतर प्लेटफार्म बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में पक्षकारों को त्वरित न्याय की प्राप्ति होती है। इसमें किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगता। वहीं लोक अदालत के सचिव और एसीजेएम प्रथम मिथिलेश कुमार ने कहा कि इस लोक अदालत में सुलह योग्य वादों की सुनवाई कर उसका निष्पादन किया जाता है।

लोक अदालत में संधि योग्य लघु आपराधिक मामले, बैंक लोन, विद्युत सहित कई विषयों के मुकदमों की सुनवाई कर उसका निपटारा किया गया। लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चार शत्रुघ्न सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 5 रवि रंजन मिश्रा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, करुणानिधि आर्या तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Share This Article