संतोष कुमार गुप्ता, लखीसराय
लखीसराय में पुलिस ने लूट मामले में चौकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल यहां कर्ज के बोझ में दबे युवक ने अपने शिक्षक बेटे के साथ मिलकर खूद ही लूट की साजिश रच डाली। जिस साजिश के तहत दोनों ने पांच लाख 61 हजार 425 रूपये के लूट घटना को अंजाम दिया।
लखीसराय एसडीपीओ रंजन कुमार ने मामले में खुलासा करते हुए बताया की। शहर के दाल व्यवसायी संजीत कुमार अपने कर्मचारी विनोद कुमार के साथ लूट की वारदात का मामला दर्ज करवाने नगर थाना पहुंचे। व्यवसायी के द्वारा बताया गया कि उनका कर्मचारी मुंगेर से व्यवसायियों से पैसा क्लेक्शन कर, 5 लाख 61 हजार 425 रूपये लेकर लखीसराय लौट रहा था। लेकिन शहर के विद्यापीठ चौक के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पैसे लूट लिए।
वहीं इस मामले में शिकायत के बाद एसपी ने तत्काल एसआईटी (SIT) गठित कर मामले की छानबिन में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा किया कि युवक कर्ज से परेशान था, और अपने बेटे के साथ मिलकर लूट की खौफनाक साजिश को खूद की अंजाम दे दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच के दौरान लूट के सभी पैसे सुरक्षित बरामद कर लिए हैं। इस सफलता के लिए एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि एसआईटी में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।