NEWSPR डेस्क। उत्तर बिहार का देवघर कहा जाने वाला बाबा गरीबनाथ की नगरी में आस्था उमंग और भक्ति का अद्भुत संगम दिखा। दूसरी सोमवारी में देर रात से ही कांवरियों की रेला लगा, और बाबा पर जलाभिषेक का सिलसिला जारी है। इस दौरान बोलबम और हर-हर महादेव के जयघोष से समूचा वातावरण शिवमय हो गया।
गेरुआ वस्त्र पहने कांवरियों का जत्था पहले घाट से पवित्र गंगाजल लेकर पहुंचा था। रात्रि के 12 बजते ही जलाभिषेक शुरू हो गया। भक्तों का जोश देखते बन रहा है। इस दौरान मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की पूरी व्यवस्था देखने को मिली है। मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक ने बताया कि दूसरी सोमवारी को लग्भग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर “लिया। जिला प्रशासन की मुस्तेदी भी है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट