पटना की नौबतपुर के तरेत पाली में एक और जहां बागेश्वर बाबा के द्वारा हनुमत कथा किया जा रहा था, तो वहीं अचानक से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से बाबा को अचानक से कथा रोकनी पड़ी और उन्होंने यह ऐलान किया कि अब 15 तारीख को होने वाले दिव्य दरबार का आयोजन नहीं किया जाएगा बल्कि अपने अपने घरों में टीवी पर ही बाबा कों सुने।
इसके बाद बीते देर रात बाबा बागेश्वर ने वीआईपी लोगों की अर्जी लगाई। यह वीआईपी लोगों की अर्जी पटना के होटल पनास में देर रात 3:00 बजे लगाई गई थी। इसमें इसमें कई राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे। बाबा ने उन लोगों को अपना आशीर्वाद भी दिया और भ्भूती भी बांटी। वही इस दिव्य दरबार में किसी भी आम लोगों को इंट्री नहीं थी। इसी दौरान बाबा ने यह कहा कि उनका मन नहीं मान रहा है वह आम लोगों के लिए भी दिव्य दरबार लगाएंगे