News PR Live
आवाज जनता की

औरंगाबाद में प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर छात्रों से अवैध वसूली, प्रैक्टिकल में नंबर बढ़ाने को लेकर शिक्षक ले रहे पैसे, वीडियो वायरल

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क।औरंगाबाद में इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल परीक्षा क लेकर छात्रों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। मामला राम लखन सिंह यादव कॉलेज का है,जहां प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान एक शिक्षक परीक्षार्थियों से अवैध राशि की वसूली करते पाए गए है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजेंद्र नाम के एक प्रोफेसर का है, जो कि छात्रों से वसूली कर रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से आरंभ कर दिया गया है। यह परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी।

बता दें कि जिले के प्रत्येक कॉलेज में चल रही इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। लेकिन शहर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में एक प्रोफेसर साहब द्वारा अवैध रूप से प्रत्येक छात्र से प्रैक्टिकल परीक्षा में अंक दिलाने के नाम पर वसूली की जा रही है। वीडियो में प्रोफेसर छात्रों से 200 रुपये की अवैध वसूली करते दिख रहे है। पैसा नहीं देने वाले छात्रों को फेल करने की धमकी देकर राशि की वसूली कर रहे है।

- Sponsored -

- Sponsored -

वहां उपस्थित किसी परीक्षार्थी ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधक से कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस मामले में प्राचार्य गणेश महतो ने कहा कि परीक्षार्थियों के शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.