बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा निकाला जाएगा भव्य निशांत शोभा यात्रा

Patna Desk

 

भागलपुर:  बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा शहर में आज भव्य निशांत शोभायात्रा निकाला गया, इस निशांत शोभा यात्रा से फाल्गुन की शुरुआत हो जाती है रंग गुलाल की शुरुआत हो जाती है और होली का माहौल बन जाता है। शिव भक्तों ने भी जमकर रंग गुलाल उड़ाये।यह भव्य निशांत शोभा यात्रा गौशाला से भारी शिव भक्तों की भीड़ के साथ निकाली गई जिसमें सबों के हाथ में निशान ध्वज लहरा रहे थे वहीं शिवभक्त भक्ति धुनों पर खूब झूमते दिखे, गौरतलब हो की यह नवमी प्रस्तुति है 8 वर्षों से शिवरात्रि के पूर्व यह निशान शोभायात्रा हर वर्ष निकल जाती है।गौशाला से यह शोभायात्रा निकल कर नगर भ्रमण करते हुए बाबा बुढ़ानाथ मंदिर में समाप्त हुआ, शोभा यात्रा के दौरान कई राज्यों से लोग सम्मिलित हुए, नवगछिया कहलगांव भागलपुर के अलावे बिहार के कई राज्यों से सैकड़ो लोग इसमें सम्मिलित सभी शुभ भक्तों को इस शोभा यात्रा का सालों भर इंतजार रहता हैं।

Share This Article