बारामूला में पेट्रोलिंग कर रहे सीआरपीएफ पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, तीन सैनिक घायल

Sanjeev Shrivastava

जम्मू-कश्मीरःजम्मू-कश्मीर के सोपोर के बारामूला में बुधवार की सुबह पेट्रोलिंग पर निकले सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में G/179 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है. हमले में तीन अन्य जवान जख्मी हुए हैं। इस दौरान आतंकियों की गोली लगने से एक नागरिक की मौत भी हुई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इलाके की घेराबंदी की गई है.

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने एक ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी। ट्वीट में बताया गया है कि सोपोर के इस आतंकी हमले में एक सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक की जान गई है, वहीं तीन जवान घायल हुए हैं. इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकियों ने बुधवार की सुबह जवानों पर 7.35 पर हमला किया।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सोपोर के बारामूला में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर उस समय फायरिंग शुरू कर दी, जब वह इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकी बच निकले. इस हमले में चार जवान घायल हुए थे, जिनमें एक जवान बाद में शहीद हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के दौरान यहां पर कार में एक आम नागरिक भी अपने बच्चों के साथ मौजूद था। उसे भी हमले में गोली लगी थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Share This Article