बालू के अवैध खनन में लापरवाही बरतने पर SSP ने SHO को किया निलंबित, सही से कार्य करने की दी सख्त हिदायत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के जगदीशपुर थाना के sho को अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले sdpo द्वारा भारी मात्रा में अवैध बालू भंडारण जप्त किया गया था। बार-बार निर्देश के बावजूद sho ने अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी करवाई नहीं की।

जिसके कारण एसएसपी बाबूराम ने SHO को निलंबित कर दिया। बता दें कि अवैध रूप से बालू खनन करने वाले के ऊपर पुलिस ताबड़तोड़ छापामारी कर रही कर रही है। जिसके बाद पुलिस ने सभी थाने को हिदायत दी है के अवैध बालू का भंडार नहीं होना चाहिए। इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article