बालू माफियाओं पर लगाम लगाने को लेकर विशेष रणनीति बनाकर काम करने का निर्देश जारी

Patna Desk

NEWSPR DESK -बिहार में बीजेपी के साथ जदयू के मिलकर सरकार बनाते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्शन मोड में प्रदेश में पीले सोने (बालू)के अवैध माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष रणनीति बनाकर काम करने का निर्देश दिया था.जिसके बाद से ही बिहार सरकार ने सूबे से माफिया राज को खत्म करने का संकल्प ले लिया है.

इसी के तहत बिहार में खासतौर पर बालू माफियाओं के खिलाफ सरकार ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.और बिहार सरकार ने माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. जिस पर बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई करते हुए बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त 55 लोगों का लिस्ट तैयार कर उसपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.दरअसल 55 लोगों की इस लिस्ट में कई सफेदपोश और बड़े नाम शामिल हैं.जिस पर EOU ने करवाई का मन बना लिया है।

Share This Article