NEWSPR डेस्क। आज बाल गंगा धर तिलक की पुण्यतिथि है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय क्रांति के जनक, महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और प्रखर चिंतक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आज 1 अगस्त, 2022 को 102वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है।
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा’ का नारा देकर अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति फूंकने वाले लोकमान्य का नाम बलवंत राव था। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ कई आंदोलन छेड़े और अपने साहसिक फैसलों से स्वतंत्र भारत की नींव रखी थी। बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में चित्पावन ब्राह्मण परिवार में हुआ था। लोकमान्य तिलक ने अपने आंदोलन से आजादी की ऐसी चिंगारी लगाई, जो जन-जन तक पहुंची और आजाद भारत का सपना हर किसी के दिल में बस गया। बाल गंगाधर के साहसिक फैसलों से अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें पूरी तरह हिल गई थीं।
उनका सारा जीवन समाज की कुरीतियों को दूर करने और जागरूकता फैलाने में बीता। यही कारण रहा कि वे लोकमान्य नाम से ज्यादा पहचाने जाने लगे। 1 अगस्त, 1920 को वह काला दिन आया, जब भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में जीवन भर लगे रहे बाल गंगाधर तिलक का अचानक निधन हो गया।