News PR Live
आवाज जनता की

बाल मजदूरी के लिए बच्चों को कर्मभूमि एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था लुधियाना, पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, 17 बच्चों को कराया मुक्त

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। खबर समस्तीपुर से है। जहां आज जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए 17 बच्चों को बाल तस्करी से मुक्त कराया है। उसके साथ ही 6 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक RPF को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्मभूमि एक्सप्रेस से बच्चों की तस्करी हो रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई तो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए बच्चों को उनके चंगुल से छुड़ाया।

- Sponsored -

- Sponsored -

पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनसे पूछताछ करके जेल भेज दिया है। बताया जा रहा कि सभी बच्चे बिहार के कटिहार जिले के विभिन्न गांवों के हैं और उन्हें मजदूरी के लिए पंजाब के लुधियाना ले जाया जा रहा था। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से मानव तस्करों में हड़कंप मच गया। निकाले गए बच्चों के बारे में जानकारी निकालकर बच्चों को उसके परिजन को सौंप दिया जाएगा।

बता दें कि गिरफ्तार आरोपितों में खगरिया जीले के मानसी के शंभू कुमार, अररिया जिले के रानीगंज के रविन्द्र ऋषिदेव, समस्तीपुर जिले के बिथान के अखिलेश पासवान, पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी के पंकज कुमार, अररिया रानीगंज के संतोष चौधरी एवं कटिहार जिले के कुरसेला के छोटू कुमार शामिल हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.