बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के जमुई से है। जहां खैरा प्रखंड अंतर्गत डुंडो,ताराडीह गांव में एक किसान की मौत ठनका गिरने से हो गई। मृतक किसान की पहचान खेलावन यादव 55 वर्ष खैरा इलाके के डूंडो,ताराडीह गांव के रूप में हुई है। घटना देर शाम सोमवार का बताया जाता है।

बताया जाता है कि खेलावन यादव धान की रोपाई के लिए खेत में बिचड़ा उखाड़ रहा था।इसी दौरान हल्की बूंदाबांदी के साथ वज्रपात हो गई और खेलावन यादव उसके चपेट में आ गया। वज्रपात की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए खैरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिसके बाद सदर अस्पताल में देर शाम पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इधर मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया है। खेलावन यादव की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बारे में खेत में काम कर रहे अन्य किसान ने बताया कि गरज के साथ हल्की बूंदा बूंदी होने लगा।सभी अपने अपने खेतों में काम कर रहे थे।तभी जोर के आवाज के साथ बज्रपात हो गई।जिससे खेलावन की मौत हो गई।

Share This Article