बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी में धराये 3 लोग, विभाग ने ठोका बड़ा जुर्माना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर में विद्युत विभाग की टीम ने भभुआ प्रखंड के सोनहन थानाक्षेत्र के रुद्रवार कला, सिलौटा और सिझुआ गांव में छापेमारी की। बिजली चोरी के खिलाफ हुए छापेमारी में चोरी की बिजली जलाते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये लोगों पर विभाग ने जुर्माना ठोकते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

घटना की जानकारी देते हुए भभुआ के बिजली विभाग के  कनीय विद्युत अभियंता उमाशंकर चौधरी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के सोनहर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ  छापेमारी अभियान चलाया गया। चलाये गये छापेमारी अभियान में सोनहन थाना क्षेत्र के रुद्रवार कला गांव से रामाशंकर सिंह पर चोरी की बिजली जलाने में 23810 रुपये जुर्माना लगाया गया।

सिलौटा गांव निवासी राबिया बेगम पर 57285 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सिझुआ गांव निवासी वीरेंद्र बिंद पर 17017 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सभी लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के जुर्म में सोनहन थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article