बिजली विभाग के द्वारा मनमाने रवैया होने पर ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर उपभोक्ताओं ने किया जमकर हंगामा।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज में बिजली कंपनी के मनमाने रवैए से तंग आकर विद्युत उपभोक्ताओं ने दुसरा ट्रांसफार्मर लगाने से रोक दिया दरअसल नगर परिषद सुल्तानगंज वार्ड 20 स्थित हिन्दुस्तान प्रतियोगिता संस्थान के समीप पूर्व से लगे 100 केवीए क्षमता की ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी आए बिना हीं कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से उसकी क्षमता बढ़ाने की बात कहकर 200 केवीए क्षमता की नया ट्रांसफार्मर लगाने खोल लिया गया।बदले में पुराना ट्रांसफार्मर लाकर कंपनी द्वारा लगाया जाने लगा जिससे उपभोक्ताओं में कंपनी के प्रति आक्रोश व्याप्त करते हुए जमकर हंगामा किया ।

लिहाजा उपभोक्ताओं ने दुसरा ट्रांसफार्मर लगाने से रोक दिया। उपभोक्ताओं की मानें तो पूर्व में लगे 100 केवीए क्षमता की ट्रांसफार्मर से लगभग 150 उपभोक्ता जुड़े हुए हैं क्षमता बढ़ाने की बात कहकर पुराने ट्रांसफार्मर के खोल लिए जाने से पिछले तीन दिनों से 150 उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। इतना हीं नहीं इस ट्रांसफार्मर से जुड़े नल-जल योजना भी बाधित हो जाने से बिजली के साथ साथ पेयजल संकट भी गहरा गया है। उपभोक्ता बिजली कंपनी के मनमाने रवैए से आक्रोशित हो गए हैं।इनका कहना है कि अगर कंपनी जल्द से जल्द बिजली की समस्या का समाधान नहीं करती है तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे।

Share This Article