बिन्द प्रखंड में बिना चढ़ावा के नहीं जुड़ता है राशन कार्ड में नाम। समस्या को लेकर प्रमुख टूनो देवी ने कई लाभार्थियों के साथ मिलकर एसडीओ से मिलकर दिया आवेदन।

Patna Desk

 

बिंद प्रखंड में इन दिनों बिना चढ़ावा के राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ता है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बिंद प्रखंड मुख्यालय में राशन कार्ड में नाम जुड़वाने को लेकर गए लाभार्थियों का कहना है। आपको बता दें कि इन दिनों बिंद प्रखंड में राशन कार्ड में जुड़वाने का काम किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रखंड में नाम जुड़वाने वाले लाभार्थियों की भीड़ भी होती है। जिन लाभार्थियों ने चढ़ावा दिया उन लाभार्थियों का नाम राशन कार्ड में जुड़ गया,जिन लाभार्थियों ने सरकारी मुलाजिमों को चढ़ावा नहीं दिया उनका नाम राशन कार्ड में नहीं जोड़ा जाता है। आलम यह है कि इन समस्या से परेशान बिंद प्रखंड के लाभार्थियों ने बिंद प्रखंड प्रमुख टुनो से मदद की गुहार लगाया। बिंद प्रखंड प्रमुख टूनों देवी ने गुरुवार को कई लाभार्थियों के साथ बिहारशरीफ एसडीओ कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने एसडीओ को आवेदन देकर इस घटना की पूरी जानकारी दी। वही अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया ने कहा कि बिंद प्रखंड में राशन कार्ड से जुड़े समस्या की जानकारी आवेदन के द्वारा प्राप्त हुआ है निश्चित तौर पर हमारे द्वारा इसकी जांच की जाएगी। अगर इसमें कोई सरकारी कर्मी दोषी पाए जाएंगे तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article