NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भिटठी के 5 नंबर वार्ड में आज अग्निशमन सेवा दल के द्वारा महिलाओं को आगजनी से बचाव को लेकर कई तरह के नुस्खे बताए गए साथ ही साथ आगजनी से बचने के भी उपाय बताए गए अग्निशमन सेवा दल के लोगों ने कई छोटे-बड़े बातों पर लोगों के साथ चर्चा की और आगजनी से बचने के लिए सावधानी बरतने की भी बात कही।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत गांव की महिलाए काफी संख्या में उपस्थित थीं। इस जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत फायर ब्रिगेड के अजय कुमार ने सभी महिलाओं को अपने दल बल के साथ प्रशिक्षण के दौरान कई तरह से आगजनी के बचाव के तरीके बताएं।
ट्रेनिंग के दौरान सभी महिलाओं ने कुशलतापूर्वक यह प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण के पश्चात बिहार अग्निशमन सेवा दल के कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की , वहीं वार्ड मेंबर प्रीति देवी के द्वारा भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महिलाओं को प्रशिक्षण लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर