सन्नी कुमार
पटनाः कोरोना के बढ़ते प्रकोप से, कई बड़े राजनेताओं के संक्रमित होने और और उनकी मौत हो जाने के बाद बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू पार्टी और जप सुप्रीमो पप्पू यादव को छोड़ लगभग सभी राजनीतिक गतिविधियों की तैयारी पर ग्रहण लगा दिया है। राजद और कांग्रेस के बाद अब भाजपा के भी कई बड़े नेता अक्टूबर में होनेवाले विधानसभा चुनाव को टालने के पक्ष में बात करने लगे है। इन सबके बाबजूद भी जदयू अक्टूबर में ही चुनाव कराने के पक्ष में है. जेडीयू के आरसीपी सिंह, हरिवंश सिंह के साथ कई बड़े जेडीयू नेताओं ने मुख्यमंत्री के के कहे जाने पर वर्चुअल रैली कर रहे है। वहीं , भाजपा ,राजद और कांग्रेस अपनी गतिविधियों को फिलहाल टाल दिया है ।
भाजपा के होनेवाले कार्यक्रमों पर फिलहाल दिख रहा नियंत्रण
गृहमंत्री अमित शाह के वर्चुअल संवाद के बाद भाजपा चुनावी तैयारियों में लग गई थी। प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा एक बार फिर लगने लगा था। चुनाव में टिकट लेने की चाहत रखनेवाले नेता भी पटना में लगातार कैंप कर गए थे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिहार का दौरा करने आए थे, लेकिन भाजपा विधान पार्षद सुनील सिंह की मौत और प्रदेश के संगठन मंत्री नागेंद्र सहित कई भाजपा नेताओं के संक्रमित होने से भाजपा अपने चुनाव कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है.
जदयू की जारी है तैयारी
जेडीयू को चुनाव करने की है जल्दी। होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर जेडीयू की तैयारी जारी है। जिसकी कमान जदयू के महासचिव आरसीपी सिंह के पास है। पार्टी के सीनियर नेता अपने प्रखंड स्तर के सभी नेताओं से एक एक कर वर्चुअल संवाद कर रहे हैं,और चुनाव को लेकर सभी आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं।
राजद की सभी बैठकें स्थगित
चुनाव को लेकर राजद के सभी पार्टी कार्यालयों में ताले लगे हुए है ।पूर्व में राजद के सभी बैठक में खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद होते थे, लेकिन राजद नेता राजकिशोर यादव की मृत्यु कोरोना से होने के बाद साथ ही तमाम बड़े बड़े राजद नेताओं के कोरोना से संक्रमित होने के बाद पार्टी ने अपनी सारी बैठकों को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। प्रदेश कार्यालय में भी कम आने जाने की हिदायत दी गई है । विधानसभा चुनाव को अक्टूबर में ना होने के पक्ष में तेजस्वी लगातार अपनी बात कह रहे है।
कांग्रेस ने अपने सभी भी कार्यक्रम पर लगाई रोक
कोरोना संक्रमण के कारण पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के निर्देश के बाद हर जिले के चुनाव पर्यवेक्षक को तैनात किया गया था , पर अब यह अभियान उच्च समय के लिए टल गया है। शक्ति सिंह गोहिल ने हर विधानसभा क्षेत्रो में प्रतियेक बूथों पर पार्टी की स्थिति व स्थानीय मुद्दों की पड़ताल के लिए 5 कार्यकर्ताओ का चयन किया था।
पटना से जाने से पहले ही कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच फिर से लागू लॉकडाउन होने से तत्काल उनकी चुनावी तैयारियों पर रोक लगा दी।अब सभी जिले के प्रभारियों को अब पार्टी की नई गाइडलाइन आने का इंतजार है।