NewsPR डेस्क। इस वक़्त की बड़ी खबर राजनीति गलियारे से सामने आ रही है, जहां बिहार की राजनीति में बड़ी उथल पुथल चल रही है। अभी RJD-JDU के बीच सेंधमारी प्रकरण थमा भी नहीं था कि अब कांग्रेस खेमे में हलचल है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इस्तीफा दे दिया है। मदन मोहन झा ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है।हालांकि अभी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मदन मोहन झा का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है।
जानकारी के मुताबिक काफी दिनों से मदनमोहन झा पर पार्टी नेताओं द्वारा इस्तीफा देने का दबाव बन रहा था। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे में लेन-देन और अन्य गड़बड़ियों के आरोप भी लगे थे। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा को आनन फानन में मंगलवार को दिल्ली तलब किया गया था।
बताते चलें की मदन मोहन झा फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली में आज उन्होंने प्रभारी भक्त चरण दास से मुलाकात कर इस बारे में जानकारी दी। खबर है कि मदन मोहन झा कल दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गाँधी भी शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि यदि केन्द्रीय नेतृत्व उनका इस्तीफा मंजूर कर लेता है तो बीच में संगठन का चुनाव हो सकता है। इस बीच किसी कार्यकारी अध्यक्ष को पार्टी की जिम्मेवारी दी जा सकती है। बताया जा रहा है की बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन नहीं करने का ठीकरा मदन मोहन झा पर फोड़ा जाता है। जिसकी वजह से राज्य में महागठबंधन की सरकार बनते बनते रह गयी। वहीँ हाल ही हुए एमएलसी के चुनाव में भी पार्टी एक ही सीट जीत पायी है।