बिहार काउंसिल ऑफ वूमेंस ने गरीब बच्चों के स्कूल ड्रेस के लिए दी सहयोग राशि, लेखनी कायस्थ परिवार करता है असहाय बच्चों की मदद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के लेडी स्टीफेंसन हॉल में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार काउंसिल ऑफ वूमेंस द्वारा संचालित बालवाड़ी संस्थे के बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म के लिए सहयोग राशि दी गई। कायस्थ परिवार ने स्कूल ड्रेस के लिए 9 हजार रुपए की सहायता राशि दी।

बता दें कि स्वस्छ शिक्षित एवं विवेकशील समाज को बढ़ावा देने के लिए लेखनी कायस्थ परिवार गरीब और असहाय परिवार के बच्चों की मदद कर रहा है। वहीं संस्था की सदस्य नूपुर प्रसाद ने कहा कि लेखनी के माध्यम से वह सदैव स्वस्थ तथा शिक्षित समाज के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। ये कार्यक्रम भी शिक्षा के प्रयास में सहायक होगा। इसके अलावा कहा कि महिलाएं सामाजिक उत्थान के प्रति निरंतर इस तरह का आयोजन करते रहते। इस दौरान कायस्थ समाज की कई महिलाएं मौजूद थी।

Share This Article