NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मिथिला की आवाज मैथिली ठाकुर से जुड़ी है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिससे हड़कंप मच गया है। मैथिली ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए अपना दर्द बयां किया है कि किस तरह से उनके दिन की शुरुआत एक बुरे अनुभव के साथ हुई। उन्होंने फ्लाइट 6E 2022 के स्टाफ पर अशिष्ट व्यवहार का इल्जाम लगाया और कहा कि दिन की शुरुआत सबसे खराब अनुभव के साथ 6E-2022 से पटना की यात्रा करके हुई।
जीएस तेजेंद्र सिंह ने बहुत अशिष्ट व्यवहार किया जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। आज के व्यवहार ने निश्चित रूप से मुझे दुविधा में डाल दिया है कि क्या मुझे फिर से उसी एयरलाइन से यात्रा करनी चाहिए? यह ट्वीट उन्होंने दिल्ली से पटना पहुंचने पर किया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की शिकायत डीजीसीए से भी करेंगी।
दरअसल लगेज को लेकर इंडिगो के कर्मचारी मैथिली ठाकुर से गलत ढंग से पेश आए। मैथिली ने अपने ट्वीट में जीएस तेजेंद्र सिंह के बारे में लिखा है। मैथिली ने बताया कि तेजेंद्र सिंह ने बहुत अशिष्ट व्यवहार किया है। मैथिली ने यह भी लिखा कि आज के इस अशिष्ट व्यवहार ने मुझे दुविधा में डाल दिया है कि क्या अब इस एयरलाइन से मुझे यात्रा करनी चाहिए?