बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर नवादा में NSUI नेताओं ने निकाला पदयात्रा, मुख्यमंत्री और बिहार सरकार को लिया आड़े हाथ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा में एनएसयूआई के नेताओं ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ कराने को लेकर पदयात्रा निकाला। इस दौरान जुलूल में शामिल नेताओं ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर बद से बदतर है।

बिहार सरकार को इस ओर ध्यान नहीं है। जिससे यहां के छात्रों खासकर महिलाओं को काफी परेशानियां हो रही। उन्होंने कहा कि महिलाओं के एक लिए विशेष महाविद्यालय खोला जाए। इसके साथ हीं उनके लिए सरकारी हॉस्टल भी बनाया जाए तथा प्रत्येक कॉलेज के अंदर हॉस्टल की व्यवस्था की जाए ताकि यहां के छात्र को सुविधा मिल सके।

नीतीश सरकार के नाकामी के कारण पूरे बिहार के छात्र शिक्षा के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने भ्रष्टाचारी एवं घूसखोरी के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाला। उन्होंने कहा कि चपरासी से लेकर आधिकारी तक की बहाली में कमीशन लिया जाता है। शिक्षा बचाओ देश बचाओ के नारे के बिहार के प्रत्येक जिला में एनएसयूआई द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाला जा रहा है।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article