NEWSPR DESK- Bihar दरअसल Vtr के हरनाटांड़ वन क्षेत्र से चिउटहा होते रघिया औऱ फ़िर गोबर्धना रेंज पहुंचे बाघ के आदमखोर होने की ख़बर लगातार दिखाई गई थी औऱ सरकार व वन विभाग के आदेश पर आज टाइगर मारा गया है।
रामनगर के सीओ विनोद कुमार मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया है कि शार्प शूटर STF की टीम व वन विभाग के एक्सपर्ट ने आदमखोर बाघ को 4 गोली मार कर ढ़ेर कर दिया है । जो पूरे इलाके के लिए अभी सबसे बड़ी राहत की ख़बर है इस दौरान रामनगर के सीओ ने पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए 9 लोगो को मारने वाले आदमखोर बाघ के मरने की जानकारी दी है ।
बता दें कि 9 महीने में 9 लोगों को मारने वाले नरभक्षी का अंत होने से इलाके के लोगों में ख़ुशी औऱ सकून का माहौल है तो वहीं अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि वनवर्ती इलाके के लोगों का गुस्सा अब कल से ही वन विभाग के खिलाफ भड़क उठा था ।
बाइट- विनोद कुमार मिश्रा, सीओ रामनगर