NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार और विभाग बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने का लाख दावा कर ले। लेकिन धरातल पर कुछ अलग ही स्थिति दिख रही है। पूर्वी चंपारण का स्वास्थ्य विभाग हमेशा अपनी कारनामों के लेकर सुर्खियों में रहता है। इस बार एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ओपीडी में डॉक्टर के टेबल पर कुत्ता बैठकर OPD चला रहा है।
ओपीडी के टेबल पर कुत्ता के बैठे हुई तस्वीर और वीडियो क्लिप अस्पताल में इलाज कराने आये किसी मरीज ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर ओपीडी टेबल पट कुत्ता के बैठे तस्वीर खूब ट्रौल हो रहा है। लोग यह कहते नहीं थक रहे कि यही है स्वास्थ्य विभाग का हाल 10 बजे लेट नहीं 12 बजे भेंट नहीं वाली स्थिति अस्पताल की है।
मरीज सुबह से डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल में बैठे रहते हैं। लेकिन डॉ साहब जब 12 बजे आएंगे तो कुत्ता ओपीडी नहीं चलाएगा तो क्या होगा। वायरल वीडियो सुगौली सीएचसी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो गुरुवार की सुबह की बतायी जा रही है। वायरल वीडियो में अस्पताल में मरीज डॉ के इंतजार में बैठे हैं। अस्पताल में डॉ नदारद है। ओपीडी में लगे चिकित्सक के टेबल पर कुत्ता आराम से बैठा हुआ नजर आ रहा है। चैनल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट