बिहार के इस शहर में आम की भारी डिमांड,20 राज्यों में माल सप्लाई…

Patna Desk

NEWSPR DESK- सीतामढ़ी का आम अब पूरे देश में अपना रुतबा फैला रहा है. इस बार 20 राज्यों में आम भेजा जा चुका है और अभी कई राज्यों में भेजा जाना बाकी है. विदेश से भी सीतामढ़ी के आम की मांग है. अगर आम खराब निकले तो ग्राहक का पैसा वापिस लौटा दिया जाता है.

सीतामढ़ी में बड़े पैमाने पर आम की खेती होती है. अब इसे दूसरे राज्यों में भी भेजा जा रहा है. अपना खेत फाउंडेशन इसमें किसानों की मदद कर रहा है. यहां के सेंटर से इस बार अभी तक देश के 20 राज्यों में अपना बम्बई और जर्दालू आम सप्लाई किया जा चुका है. बताया जाता है कि पहली खेप में 5 क्विंटल आम भेजा गया है. साढ़े दस क्विंटल का ऑर्डर पैक कर भेजा जा रहा है. इसके अलावा अभी भी ऑर्डर आना जारी है. संभवत इस बार 25 राज्यों में कम से कम 150 क्विंटल से अधिक आम भेजने का लक्ष्य है.

Share This Article