बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बीजेपी के घोषणा पत्र पर बयान,मोदी कि गारंटी है…

Patna Desk

 

पटना – बीजेपी द्वारा आज घोषणा पत्र जारी किया गया। जिसका नाम मोदी की गारंटी रखा गया है वहीं इसमें कई तरह के वादे भी किए गए हैं जिसपर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बीजेपी आज बाबा भीमराव अंबेडकर के जयंती के मौके पर उनके द्वारा बताई गई ज्ञान की बात को याद करते हुए आज बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया है।

जिसमे युवा का,महिला का,नारी का और अन्नदाता का सबका उत्थान कल्याण और अगले 5 वर्ष कोई भूख से ना मरे सबका ध्यान रखा गया है।मोदी की गारंटी मिल रही है, युवाओं को रोजगार का अवसर , 3 करोड़ से ज्यादा नए आवास गरीबों को भी सुपुर्द करेंगे।

 

Share This Article