बिहार के छपरा का लड़का यूरोप की दुल्हन,हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी

Patna Desk

बिहार के छपरा का लड़का और यूरोप की दुल्हन दोनों की शादी इस वक्त पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है की शादी 9 जुलाई को हुई थी. छपरा जिले के रहने वाले युवक ने हंगरी की लड़की से पटना की राजीव नगर स्थित एक मैरिज हॉल में प्रेम विवाह किया.

वही पूरी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई. शादी को लेकर छपरा के दिघवारा प्रखंड के रामदास चक निवासी सुनील कुमार सिंह और सुलोचना देवी के पुत्र अमन कुमार ने बताया कि वह भूखी में होटल मैनेजमेंट और सिर्फ मैनेजमेंट करने के बाद वही काम करने लगे जिस दौरान उनकी मुलाकात हंगरी की सरकारी स्कूल में म्यूजिक शिक्षिका के साथ हुई दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल और फिर दोनों ने रीति रिवाज के तहत शादी कर ली.

Share This Article