बिहार के जंगलों में चल रहा है शराब का धंधा, पुलिस ने ढूंढ निकाला, भारी मात्रा मे…

Patna Desk

मुंगेर गंगटा थाना,उत्पाद विभाग और सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से नक्सली क्षेत्र बांस बिट्टी जंगल में छापेमारी की गई।भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित महुआ शराब बरामद किए गए।

दरअसल लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मुंगेर पुलिस के द्वारा लगातार महुआ शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है । और इन अभियान में पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रहा है। आज नक्सल प्रभावित गंगटा थाना एवं भीमवाध crpc अर्धसैनिक बल एवं उत्पाद पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से गंगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबीटी जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी । जहां से पुलिस के द्वारा 200लीटर के 30 ड्रम एवं 500 लीटर का एक सिंटेक्स एवं 15 लीटर का 20 गैलन कुल 6800 लीटरअर्ध निर्मित जावा महुआ विनष्ट किया गया । वही जंगल का फायदा उठा शराब माफिया भागने में सफल रहे । इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की पुलिस के द्वारा चुनाव को ले लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । इसका परिणाम है की लगातार भारी मात्रा में पुलिस के द्वारा शराब को बरामद करते हुए । अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है ।

Share This Article