बिहार में 7 मई को पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव प्रक्रिया समाप्त हुआ झंझारपुर,सुपौल,अररिया, खगरिया,मधेपुरा में जहां चुनाव हुआ तो वही आपको बता दें इस बार के चरण में 60 फीसदी मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के अनुसार, तीसरे चरण में सबसे अधिक अररिया में 62.80 प्रतिशत और झंझारपुर में सबसे कम 55.50 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद सुपौल में 62.40, मधेपुरा में 61 प्रतिशत, और खगड़िया में 58.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, 2019 के चुनाव की तुलना में मधेपुरा और खगड़िया सीट पर मतदान अधिक हुआ। 2019 में मधेपुरा में 60.86 प्रतिशत तो खगड़िया में 57.68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
2019 की तुलना में एक प्रतिशत मतदान काम हुआ है बता दे 2019 में 61% मतदान बिहार के तीसरे चरण में इन सभी जगह पर हुआ था लेकिन इस बार 60 फ़ीसदी मतदान हुआ है।