बिहार के मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित वरिष्ठ लोग।

Patna Desk

बिहार के मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद इस बार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई वरिष्ठ लोग चखने वाले है। जून के पहले हफ्ते में मुजफ्फरपुर की शाही लीची दिल्ली भेजने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दे मुजफ्फरपुर के कांटी, मीनापुर, मुसहरी और बोचहां प्रखंड क्षेत्र के लीची बगानों से तैयार रसीली शाही लीची की तलाश शुरू कर दी गई है। इस साल करीब एक हजार पेटी लीची दिल्ली भेजने की योजना बनाई गई है।

अधिकारियो कि माने तो मुजफ्फरपुर से लीची पहले दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा जाएगा, जहां से माननीयों के घरों तक लीची पहुंचाई जाएगी। इसे लेकर मंगलवार को मुजफ्फरपुर लीची टास्क फोर्स की बैठक भी की गई। बैठक में एक टीम का गठन किया गया है। इसमें उद्यान पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी और अन्य कई अधिकारियों को शामिल किया गया है।

 

Share This Article