बिहार के लाल फिर दिखाया अपना शौर्य, बारामूला में आतंकियों से लड़ाई लड़ते हुए दो जवान शहीद, जहानाबाद और रोहतास से जुड़ा है रिश्ता

PR Desk
By PR Desk

पटना/बारामूला। लद्दाख के बाद बिहार के जवानों ने एक बार फिर से अपना शौर्य का परिचय दिया है। सोमवार को बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए तीन लोगों में दो जवान बिहार के हैं। जिनका परिचय लोकेश शर्मा और खुर्शीद खान के रुप में दिया गया है। दोनों जवान सीआरपीएफ 119 बटालियन का हिस्सा थे। खुर्शीद खान बिहार के रोहतास के तो लवकुश शर्मा जहानाबाद के निवासी थे।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बारामुला के क्रेरी इलाके में आतंकियों ने नाका पार्टी को निशाना बना कर हमला किया। अचानक के हमले में संभल कर सीआरपीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन वे भागने में सफल रहे। आतंकी हमले में जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के एसपीओ मुजफ्फर अहमद तथा सीआरपीएफ 119वीं बटालियन के दो जवान खुर्शीद खान और लवकुश शर्मा शहीद हो गए। एसपीओ मुजफ्फर अहमद अस्‍पताल में मृत लाए गए। जबकि जवान खुर्शीद खान (41 साल) व लवकुश शर्मा (27 साल) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। खुर्शीद खान बिहार के रोहतास के तो लवकुश शर्मा जहानाबाद के निवासी थे।

गांव में पसरा मातम

बारामूला में शहीद हुए बिहार के जवानों के गांव में उनकी मौत की खबर मिलने के बाद मातम पसर गया है। जहानाबाद जिले के शकुराबाद थानां क्षेत्र रतनी प्रखंड के अइरा गाँव का लाल लवकुश शर्मा के परिवार में दुखी हैं।

Share This Article