बिहार के लोगों के लिए खास खबर, अगर ये काम नहीं किया है तो कर लिजिए नहीं तो 1जून से बंद हो जाएगा गैस का कनेक्शन…

Patna Desk

NEWSPR DESK- अगर आपने रसोई गैस का ई-केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द ही करा लें, नहीं तो गैस सिलेंडर मिलना बंद हो जाएगा। बता दे की पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी निर्देश के अनुसार, सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराने के लिए अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित है।

सिवान शहर स्थित भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर ने बताया कि पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय के आदेशानुसार वैसे उपभोक्ता जो 31 मई तक रसोई गैस का ई-केवाईसी नहीं कराते हैं उन्हें गैस सिलेंडर नहीं दिया जाएगा। ऐसे में सभी ग्राहक बिना देर किए ई-केवाईसी करा लें।

उन्होंने बताया कि ग्राहकों को गैस एजेंसी के कार्यालय में जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से ई-केवाईसी कराना होगा।

Share This Article