NEWSPR DESK -बिहार के लोग अब सालो भर मीठे, रसीले और गुद्देदार आम का स्वाद ले पाऐगें । इसको लेकर जिले के महेशी तिलकपुर मधुवन नर्सरी में विदेशी आम पर रिसर्च किया जा रहा है । मैंगो मैन व नर्सरी के संचालक अशोक चौधरी ने बताया कि करीब 50 तरह के विदेशी आम नर्सरी में मौजूद है पेड में फल भी आए है । उसमें बेस्ट क्वालिटी और मीठे आम जो साल भर उपज हो उस पर जोर दिया जा रहा है और पौधे तैयार कर पुरे बिहार के किसानो को उपलब्ध भी कराने की योजना है ।
ताकि लोगो को सालो भर आम का स्वाद पा सके । फिलहाल नर्सरी में आस्ट्रेलिया का केसींगटन,टोमियो एक्टिंग, चीन के किंग ऑफ चाकापात, थाइलैंड के चियांगमाई, कटीमन,जापान का मियाजाकी उर्फ टोमागो, अमेरीका का इरविन संस्सेसन, वियतनाम का बारोमासी, फिलीपिंस के कारामाऊ, अफगानिस्तान का नूरजहाॅ सहित कुल 50 वेराइटी उपलब्ध है । इन सभी पौधो में फल भी आए है । सभी पौधे के मिट्टी का भी परीक्षण किया जा रहा है । जो कि सभी पौधे के किस किस तरह के मिट्टी और मौसम अनुकुल चाहिए इसका भी परीक्षण किया जा रहा है । खाशकर थाईलैंड और वियतनाम के पौधे पर ज्यादा रिसर्च किया जा रहा है । क्योकि यहाॅ के सभी पौधे 12 महीने तक अलग अलग पौधे फल देते रहते है ।