बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के समय सारणी में बदलाव ।

Patna Desk

बिहार के सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूल अब सुबह 9:00 से 3:00 तक खुले रहेंगे। दरअसल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने पहले से लेकर आठवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों के लिए नई समय सारणी जारी की है, जिसके मुताबिक अब सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे के बीच ही कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों की शिक्षा का वर्ग संचालन होगा। शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी और मिडिल क्लास स्कूल अब इसी समय सारणी के दौरान बच्चों को पढ़ाएंगे। सभी स्कूलों में एक समय पर असेंबली होगी और एक ही समय पर कक्षाएं आयोजित की जाएगी।

50 मिनट की प्रार्थना सभा के बाद कक्षाएं शुरू होंगी। इस दौरान दोपहर 12:30 तक कुल चार कक्षाएं संचालित की जाएगी और इसके बाद 45 मिनट का लंच ब्रेक होगा। बता दे लंच से पहले 40-40 मिनट की 4 क्लास ली जाएगी

Share This Article