ममता बनर्जी ने कहा था की अगर बंगाल जला तो बिहार और दूसरे राज्य भी जलेंगे।जिसपर अब जदयू एमएलसी सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा की बिहार को जलाने की सोच रखने वालों के मंसूबे पूरे नहीं होंगे। यहां नीतीश का शासन काल है जो कानून का शासन काल कहा जाता है। बिहार में महिलाएं कितनी सुरक्षित है 2024 के परिणाम में घोषित कर दिया है।
सबसे ज्यादा महिलाओं ने नीतीश कुमार को वोट दिया है।महिलाओं हिंसा करने वाले लोगों पर बिहार सरकार घंटे में कार्रवाई कर उदाहरण देता है।बिहार को जलाने की सोच रखने वालों को कानून जवाब देने के लिए तैयार है।ममता बनर्जी अपनी नाकामी को दूर करने की जगह दूसरे राज्य को जलाने की बात कर रही है।वक्फ की संपतियों और उनके अधिकारों की रक्षा विपक्ष करेगी.विपक्षी नेताओं के इस तरह के बयान पर नीरज कुमार ने कहा अभी इस विषय पर जांच कमेटी जांच कर ही रही है। मगर विपक्ष को राजनीति करने के सिवा कोई काम नहीं है।वक्फ के जमीन पर अवैध कब्जा सबसे ज्यादा विपक्ष के नेताओं ने किया है।
नीतीश कुमार ने तो बिहार में वक्फ की जमीन पर योजनाओं के माध्यम से काम किया। मगर विपक्ष के नेताओं ने वक्फ की जमीन पर कब्जा किया है। विपक्ष अगर वैसे नेताओं का नाम नहीं बताएगी तो हम सूची जारी कर देंगे। झूठ दिखावे के लिए हितेषी ना बने वक्फ बोर्ड की।