बिहार: खेत में नरकंकाल के मिलने से सनसनी, प्लास्टिक के बोरी में बंद था कंकाल, पुलिस छानबीन में जुटी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में बाया नदी से 50 मीटर की दूरी पर खेत में से गुरुवार को बंद प्लास्टिक के बोरी में नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी मची है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली के दियारा क्षेत्र बाबा स्थान की है। उक्त ब्रांड के ईंट की चिमनी आसपास नहीं होने से शव को कहीं दूर से ठिकाना लगाने के लिए फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह में कुछ लोग लकड़ी व जलावन चुनने गए थे। लोगों ने एक फटे प्लास्टिक के बोरे में बंद नरकंकाल देख कर ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। बंद बोरी को जंगली जानवरों ने फाड़ दिया था , जिससे नरकंकाल बाहर से ही दिख रहा था। न

रकंकाल मिलने से स्थानीय लोगों में पिढौली पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी किसान राम शोभित राय के अपहृत पुत्र निकेश राय का नरकंकाल होने की चर्चा जोर शोर से होने लगी। हालांकि अपहृत निकेश के स्वजनों ने उसकी शिनाख्त नहीं की है, इससे पुलिस की उलझन बढ़ गई है। तेघड़ा थाना के एएसआई डेविड हंसदा कंकाल जब्त कर मामले की जांच में जुट गए हैं।

Share This Article