बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वंय सेवक के आह्वान पर गृह रक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – बिहार गृह रक्षावाहिनी स्वंय सेवक के आह्वान पर गृह रक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार का जताया विरोध,21 सूत्री मांगों को पूरा नही किया तो 5 अगस्त को रैली निकालकर करेंगे विरोध।

कटिहार में बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वंय सेवक के आह्वान पर कटिहार समाहरणालय के पास गृह रक्षकों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिकाफ काला बिल्ला लगाकपने कार्य का निर्वहन किया। इस मौके पर होमगार्ड रंजीत सिंह ने बताया कि 19 तारीख से 23 तारीख तक सभी लोग ड्यूटी पे रहते हुए सरकार का विरोध करेंगे, उन्होंने कहा कि राज्य के गृह रक्षकों का पूर्व से लंबित मूलभूत 21 सूत्री समस्याओं का निदान वर्षों से सरकार में लंबित चली आ रही है,केंद्रीय संघ द्वारा समस्याओं के निदान हेतु लिखित एवं मिलकर सरकार से समस्याओं के निदान को लेकर अनुरोध किया गया लेकिन सरकार ने इसपर कोई विचार नही किया, उन्होंने कहा कि राज्य के गृहरक्षक सभी विभागों जैसे बैंक,पोस्टऑफिस,बिजली,ओ पी ,अतिक्रमण हटाओ सभी मे अपना सहयोग देती आ रही है,जिसके बदले गृहरक्षकों को प्रतिदिन 774 रुपया दिया जा रहा है जो बहित कम है अन्य प्रदेशों में बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है।

अगर मांगे पूरी नही होती है तो 5 अगस्त को कटिहार के राजेन्द्र स्टेडियम से एक रैली निकाली जाएगी जो समाहरणालय के पास पहुंचकर धरना में बैठेंगे।

Share This Article